Andhra Pradesh Floods: आंध्र प्रदेश के Vijaywada में बाढ़ से हाहाकार, देखें मंजर | वनइंडिया हिंदी

2024-09-04 109

Andhra Pradesh Floods: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा (Vijayawada heavy rain) में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बाढ़ प्रभावित (vijaywada flood) क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों का हाल बुरा हुआ पड़ा है। तो वहीं लोगों के पास खाने-पीने के लिए भी इंतजाम किया जा रहा है। विजयवाड़ा (vijaywada viral video) बाढ़ पीड़ितों के लिए फल और अन्य खाद्य सामग्री पैक की जा रही है, एपी मंत्री रामप्रसाद रेड्डी इसकी निगरानी कर रहे हैं। तो वहीं विजयवाड़ा (Vijaywada Flood) के सिंह नगर इलाके में एक महीने के बच्चे को सुरक्षित बचाया गया। इतना ही नहीं यहां लोगों में दूध के पैकेट के लिए मारामारी भी देखी गई

#AndhraPradeshFlood #Vijaywadaflood #heavyrain #vijaywadaheavyrain #floodinAndhraPradesh #vijaywadaRescueOperation